नमस्कार दोस्तों मैं हूं रोहितसिंग बेडवाल।
                                       दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आज आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप आपका बैंक अकाउंट phonepe पर link कर सकते हैं।
                                       दोस्तों 2016 के नोटबंदी के बाद भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन कितना बढ़ गया है, यह बात आप सब जानते ही हैं। आज के दौर में Google Pay, Phonepe, Paytm,Whatsapp Pay, Bhim app इस तरह की ढेर सारी UPI Base ट्रांजैक्शन एप आगए हैं।इन सभी एप्स के द्वारा डिजिटल लेनदेन या फिर मोबाइल से लेनदेन बहुत ही आसान हो गया है। आप आसानी से इनमें से किसी भी ऐप के द्वारा अगर आपका बैंक अकाउंट किसी भी एक एप पर लिंक हो तो आप किसी को भी  यानी किसी और के अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, और इन सभी एप्स का यूज करना भी बहुत ही आसान है। जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालों की संख्या भी बड़ी तादाद में बढ़ती ही जा रही है , और यह देश प्रगति के लिए एक अच्छा संकेत भी है । लेकिन इन सभी एप्स का यूज़ करते हुए आपको कई बार छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज के दौर में देखे तो यूपीआई बेस ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या मोबाइल ट्रांजैक्शन में google pay और phonepe  की  online money transaction industry बड़ी पकड़ बनी हुई।  सभी एंड्राइड मोबाइल यूजर्स के मोबाइल्स में करीबन करीबन phonepe या google pay इनमें से कोई एक ऐप तो है ही और वह इसे कहीं ना कहीं यूज भी कर रहे हैं। लेकिन नए उपयोगकर्ताओं को इसमें एक समस्या का सामना करना पड़ता है कि किस तरह से वह google pay में हो या  phonepe अपने बैंक अकाउंट को लिंक कैसै करें? जिसकी मदद से वह ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकें। तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप  phonepe में आपका बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं । तो दोस्तों पढ़ते रहिए यह आर्टिकल आखिर तक.......
ऐसे online open करें Kotak mahindra bank में zero balance account
               दोस्तों सबसे पहले आपके मोबाइल में phoneme ऐप डाउनलोड करना होगा। phonepe ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें आपको आपका बैंक अकाउंट जिस मोबाइल नंबर से लिंक है ,वह मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको वहां पर उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ,वह ओटीपी आने के बाद वह ओटीपी वहां पर आपको डालना होगा और 4 डिजिट एक पासवर्ड सेट करना होगा। इस तरह से आप दोस्तों आप आपका phonepe अकाउंट ओपन कर सकते हैं phonepe अकाउंट ओपन करने के बाद आप उसमें किस तरह से आपका बैंक अकाउंट लिंक करना है? यह मैं अब आपको बताऊंगा।
    phonepe ऐप में लोगिन करने के बाद दोस्तों आप के सामने इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा। यहां पर देखिए दोस्तों मैंने जहां पर रेड कलर में राउंड किया है, यानी माया अकाउंट पेपर यहां पर आपको क्लिक करना है।

Google के Top 5 Best Products/Apps
 दोस्तों जैसे ही आप my account tab पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपकी फोन पर की पूरी प्रोफाइल आ जाएगी आपकी अकाउंट की पूरी जानकारी आ जाएगी। तो ऐसा इंटरफ़ेस आने के बाद दोस्तों आपको यहां bank account tab पर क्लिक करना है।


 दोस्त आप जैसे ही bank account tab पर क्लिक करोगे तो इसके बात आपके मोबाइल इंटरफ़ेस पर एड बैंक अकाउंट नाम का ऑप्शन आ जाएगा उस पर आप को क्लिक करना होगा,और उस पर क्लिक करने के बाद दोस्तों देखिए आपको नीचे का जो फोटो दिख रहा है। इस तरह का interface आपके सामने आ जाएगा या पर दोस्तों आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है। वह बैंक आपको सिलेक्ट करना होगा। यहां पर बहुत सारे बैंक्स दिए हुए इसलिए, मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप सर्च बैंक का ऊपर जो सर्च बॉक्स है, उस टूल की मदद लेकर अपने बैंक का नाम सर्च कर कर वहां से अपना बैंक सेलेक्ट कर सकते हैं । तो दोस्तों जैसे ही आपके बैंक का नाम आपको मिल जाए वहां पर उस बैंक के नाम पर आपको क्लिक कर देना है।


 दोस्तों जैसे ही आप आपका बैंक सेलेक्ट कर लोगे, उसके बाद आप के मोबाइल स्क्रीन पर कुछ sync होगा। जिस बैंक को आपने सिलेक्ट किया है, यानी जिस बैंक में आपका अकाउंट है, उस बैंक को आपके मोबाइल से एक वेरीफाई करने का  SMS जाएगा। लेकिन इसके लिए दोस्तों आपने बैंक में जो मोबाइल नंबर दिया है वह मोबाइल नंबर आपके मोबाइल में होना जरूरी ही है और उस मोबाइल नंबर में यानी उस सिम कार्ड में कम से कम एक SMS जाए इतना बैलेंस होना भी जरूरी है। तो दोस्तों वह मोबाइल नंबर आपके मोबाइल के स्लॉट 1 में है या 2 में है यह सिलेक्ट करना है।


      दोस्तों ऊपर मैंने जैसा बताया उसी तरह की प्रोसेस करने के बाद आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर  phonepe पर link हो जाएगा। link हो जाने के बाद आपको वहां पर एक यूपीआई पासवर्ड भी सेट करना होगा।  दोस्त मैं आपको बताना चाहूंगा कि यूपीआई पासवर्ड सेट करना बहुत ही आसान है। बैंक अकाउंट link हो जाने के बाद आपको आपके मोबाइल स्क्रीन पर set UPI pin नाम का एक ऑप्शन दिखेगा। वहां पर क्लिक करने के बाद आपको 4 डिजिट का या 6 डिजिट का pin सेट करना होगा pin सेट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी डाल देने के बाद आपका यूपीआई पिन सेट हो जाएगा
अब आप इस अकाउंट से किसी अन्य अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर भी कर सकेंगे, यानी आपका bank account  अब phonePe  पर लिंक हो गया है।