नमस्कार दोस्तों, मैं हूं रोहितसिंग बेडवाल।
               दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि किस तरह से आप आपका फेसबुक पेज बना सकते हैं। दोस्तों आजकल सोशल मीडिया पर हर आदमी एक्टिव है। सोशल मीडिया  पर दिन प्रतिदिन हर कोई एक्टिव होता जा रहा है।सोशल मीडिया कनेक्टिविटी का एक बड़ा साधन बन गया है । सोशल मीडिया से कनेक्टिविटी एकदम आसान सी हो गई है। सामान्य आदमी हो या बड़ा राजनेता, एक्टर हो या खिलाड़ी हर कोई आज सोशल मीडिया से जुड़ गया है।आज के समय में हर बिजनेस भी सोशल मीडिया पर आ गया है। सोशल मीडिया के द्वारा बहुत से बिजनेस आज के समय में धड़ाके से चल रहे हैं ,यहां तक कि बड़े-बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Whatsapp ने तो  WhatsApp business नाम का अलग से एक ऐप भी लॉन्च कर दिया है। जिससे व्हाट्सएप के द्वारा बिजनेस करने वाले या सीधी कहीं तो व्हाट्सएप के द्वारा बिजनेस करने वाले बड़ी तादाद में व्हाट्सएप बिजनेस का उपयोग कर रहे हैं। इसी के साथ बड़े-बड़े कॉरपोरेशंस ,कंपनियां हो या फिर कोई छोटा मोटा बिजनेस सभी के अपने फेसबुक पेज है। फेसबुक पेज के द्वारा सभी बिजनेस अपने कस्टमर से जुड़े हुए हैं, फिर चाहे वह कोई वेबसाइट हो या कोई न्यूज़ चैनल हो या फिर कोई बड़ी मैन्यूफैक्चररिंग कंपनी सभी के अपने फेसबुक पेज है, और फेसबुक पेज के द्वारा इन सभी कंपनियों को सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाना आसान सा हो गया है । इसीलिए मेरा मानना है कि आपका बिजनेस छोटा हो या बड़ा आपके पास एक फेसबुक पेज तो होना ही चाहिए। जिसके द्वारा आप आपके कस्टमर तक आसानी से पहुंच बना सके और पहुंच बनाने के साथ-साथ उनको अपने से अपने बिजनेस से जोड़कर भी रख सके, तो इसके लिए दोस्तों आपके पास चाहिए एक फेसबुक पेज आपका या फिर आपके बिजनेस का होना ही चाहिए और दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि किस तरह से आप आपका फेसबुक पेज बना सकते हैं सिर्फ और सिर्फ 2 से 3 मिनट में वह भी हिंदी में तो, चलिए दोस्तों  जानते हैं किस तरह बनाते हैं फेसबुक पेज।

ऐसे online open करें Kotak mahindra bank में zero balance account
                       दोस्तों आप सभी के पास अपने आप का फेसबुक प्रोफाइल तो होगा, ही बस यहां से फेसबुक पेज बनाना बहुत ही आसान है। अब मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि किस तरह से आप आपका या फिर आपके बिजनेस का यानी कोई भी नाम से अपना फेसबुक पेज बना सकते हैं। इसके लिए दोस्तों सबसे पहले आपको आपके फेसबुक ऐप में लॉगिन करना है। लोगिन करने के बाद आपके मोबाइल के विंडो के राइट साइड में आपको एक Tab दिखेगा जहां से आप आपकी प्रोफाइल देख सकते हैं। उस Tab पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल करना है। स्क्रॉल करने के बाद आपको वहां पर पेज नाम का ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको क्लिक करना है।


 तो दोस्तों पेज टैब पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने होगा इस तरह का विंडो ओपन होगा  इस विंडो में आपको यहां पर एक ऑप्शन दिख रहे Tab दिख रहा है पेज बनाएं यहा पर पेज बनाए ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।



जैसे ही आप पेज बनाए ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने इस तरह का विंडो ओपन होगा जिसमें आपको शुरुआत करें Tab पर क्लिक करना है।

              दोस्तों अब आपके सामने आ जाएगा इस तरह का विंडो जिसमें आपको आपका पेज का नाम डालना है। आप पेज का जो कोई भी नाम रखना चाहते हैं। वह नाम आपको यहां पर डालना है। दोस्तों यहां पर देखिए यहां पर एक ऑप्शन दिख रहा है कि उसमें लिखा है "मैं सामान बेचने या सेवाएं देने के लिए इस पेज का उपयोग करना चाहता हूं" तो दोस्तों अगर आप आपके पेज के द्वारा कोई सामान बेचना चाहते हैं, या कोई पैसे लेकर आपके पेज के द्वारा कोई सुविधा देना चाहते हैं, तो यहां पर आपको क्लिक करना है।जिसके बाद वहां पर राइट की टिक आ जाएगी और अगर आप कोई सामान नहीं बेचने वाले हैं तो उससे कुछ भी मत करिएगा। उसके बाद दोस्तों आपको आगे बढ़े पर क्लिक करना है।

                 दोस्तों अब आपके सामने इस तरह का विंडो ओपन हो जाएगा इसमें दोस्तों आपकी पेज की category मतलब आपकी पेज किस field का है। यह आपको यहां पर चुना है तो देखे दोस्तों मेरे पेज का नाम है, कार्तिक बेडवाल मतलब यह जो पेज है पर्सनल पेज है। तो मैं यहां पर चुन लूंगा व्यक्तिगत ब्लॉग का ऑप्शन। आपका पेज भी आप आपके नाम से बना रहे तो, आप भी व्यक्तिगत ब्लॉग नाम का ऑप्शन सुनिए गा और अगर आप आपके कंपनी का या बिजनेस का पेज बना रहे तो, उत्पाद या सेवा ऑप्शन  पर क्लिक करना होगा। जिस भी तरह से जिस फील्ड का आपका पेज उस फील्ड की कैटेगरी आप यह चुन सकते हैं। कैटेगरी चुन लेने के बाद दोस्तों यहां पर आगे बढ़ी पर क्लिक करना होगा।


जैसी आप आगे बढ़े ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो तुरंत ही आपका फेसबुक पेज ओपन हो जाएगा। आप यहां पर नीचे देख सकते हैं, मेरा कार्तिक बेडवाल नाम का फेसबुक पेज ओपन हो गया है।
 तो दोस्तों आप भी इस तरह से आपका फेसबुक पेज बना सकते हैं। और आप मेरे ख्याल से आप जरूर फेसबुक पेज बनाएंगे और अपने बिजनेस को सोशल मीडिया पर फेसबुक पर प्रमोट कर कर अपने लॉयल कस्टमर्स तक पहुंच पाएंगे ऐसी आशा करता हूं।

 तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बहुत ही आसानी से बनाया बताया है ,कि किस तरह से आप भी आपका फेसबुक पेज बना सकते हैं। दोस्तों मेरे हिसाब से आपको यह article अच्छे से समझ में आ गया होगा और अगर आप आर्टिकल में फेसबुक पेज किस तरह से बनाना है या कोई क्वेरी है, तो आप मुझे कमेंट भी कर सकते हैं और आप मेरा यूट्यूब पर फेसबुक पेज कैसे बनाएं या वीडियो भी देख सकते हैं तो दोस्तों आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।