नमस्कार दोस्तों मैं हूं रोहितसिंग बेडवाल।
                                दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको गूगल की और से दी जाने वाली मेरे हिसाब से पांच ऐसे सर्विसेज बताने वाला हूं जो हमें आम जिंदगी में बहुत ही यूज़फुल साबित हो रही है।
 जिसके द्वारा हमारी जिंदगी में  बहुत से बड़े बदलाव आये है। या फिर बहुत से काम आसान हो गये है।
 सबसे पहले तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि गूगल की ओर से दी जाने वाली सभी services  फ्री में दी जाती है।
 जिसके कारण एक आम आदमी को भी इन सभी सर्विसेस का लाभ उठाकर अपनी जिंदगी आसान बनाने में मदद मिल रही है।

Google Pay


 Google Pay गूगल के द्वारा लांच किया हुआ एक यूपीआई (UPI) आधारित डिजिटल पेमेंट ऐप है। जिसका उद्घाटन 2017 में तत्कालीन भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के द्वारा हुआ था। गूगल पे के द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट से अन्य किसी के बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। साथ ही आसानी से अन्य किसी के बैंक अकाउंट से आप पैसे गूगल पे के द्वारा मंगवा भी सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है।  आपको बता दूं कि गूगल पे भारत का सबसे बड़ा यूपीआई आधारित डिजिटल पेमेंट ट्रांसफर गेटवे है।

Google Maps


गूगल मैप्स मैपिंग सर्विस है। जिसे गूगल के द्वारा develop किया गया है।  गूगल मैप का उपयोग आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर कर सकते हैं। गूगल मैप के द्वारा आप कोई भी रास्ता आसानी से खोज सकते है। आप जिस स्थान पर जाना चाहते हो आप गूगल मैप मैप की मदद से आसानी से उस स्थान पर पहुंच सकते  है । गूगल मैप से आप अपने मोबाइल से सेटेलाइट के द्वारा भारत का हो या फिर विदेश का की किसी भी जगह का किसी लोकेशन और डिस्टेंस जान सकते हो देख सकते हो । इस तरह से गूगल मैप्स गूगल की एक बहुत ही यूज़फुल सर्विस है।

Google Assistant 


गूगल असिस्टेंट से आप वॉइस कमांड देकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं । चाहे आपके इंटरनेट पर आपको कुछ सर्च करना हो या फिर आपके मोबाइल की किसी सेटिंग को सर्च करना हो, गूगल मैप्स हिंदी में भी उपलब्ध है। लेकिन आपको एंड्रॉयड डिवाइस में लैंग्वेज प्रेफरेंस अंग्रेजी रखना होगा । गूगल असिस्टेंट एंड्राइड और आईओएस दोनों पर भी उपलब्ध है । आप जो भी सर्च करते हैं उसका जवाब Google Assistant 80% सही देता है।

Google Duo


 गूगल डुओ एक वीडियो कॉलिंग सर्विस है। जिसके द्वारा आप किसी को भी आसानी से मोबाइल के द्वारा वीडियो कॉल कर सकते हो । गूगल डुओ गूगल के द्वारा 2016 में लांच किया गया था गूगल डुओ एक निशुल्क सर्विस है

Google Drive


 Google Drive एक cloud storage service है। गूगल ड्राइव की मदद से आप आपके मोबाइल में स्थित फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स, पीडीएफ गूगल ड्राइव पर ऑनलाइन सेव कर सकते है। गूगल ड्राइव पर आपने जो भी फोटो वीडियो या फिर डॉक्यूमेंट सेव कर कर रखा है,वह आप कोई भी अन्य मोबाइल या डेक्सटॉप पर आपने जिस गूगल अकाउंट के ड्राइव में सेव किया है उस गूगल अकाउंट में लॉग इन करने के बाद आप कहीं पर भी वह डॉक्यूमेंट या वीडियो ,फोटो देख सकते हैं ।