नमस्कार दोस्तों मैं हूं रोहित सिंह बेडवाल।

             दोस्तों इस आर्टिकल में हम आज बात करेंगे कि आखिर एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है दोस्तों  आज का युग डिजिटल का युग है आज के समय हर किसी के पास स्मार्टफोन है। और 2017 में भारत में  जिओ लांच होने के बाद तो हर कोई इंटरनेट से वाकिफ हो गया है।
 दोस्तों जिस रफ्तार से इंटरनेट ग्रो हो रहा है उसी रफ्तार से e-commerce इंडस्ट्री भी बड़ी हो रही है आज हर कोई  अमेजॉन फ्लिपकार्ट से  अंजू ते हो या फिर कपड़े  हेडफोंस हो या फिर मोबाइल सब कुछ  अमेजॉन फ्लिपकार्ट से  खरीदने लगेभाई दिन प्रतिदिन की इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है इंटरनेट पर ट्रैफिक होने के कारण पूरा पूरा बिजनेस आज के समय में इंटरनेट पर आ चुका है फिर वह चाहे कौन से भी इंडस्ट्री हो आज के दौर में इंटरनेट पर यानी ऑनलाइन पारीक वस्तु मिलने लगी है E-Commerce industry हर दिन तेजी से ग्रो हो रही है आज के दौर में भविष्य हो या भारत हजारों ई-कॉमर्स कंपनियां आ गई है और इन e-commerce कंपनियों के बीच मार्केट कैप्चर करने की होड़ सी मची हुई ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर कंपनी दिन प्रतिदिन कोई ना कोई नई ऑफिस ला रही है जिसके द्वारा ग्राहक उनकी कंपनी की ओर आकर्षित हो सकें और उनकी कंपनी अन्य कंपनियों के मुकाबले ज्यादा करो कर सके बहुत सी कंपनियां बहुत सी कंपनियां नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है। इसमें फिर कैशबैक ऑफर हो या फिर अन्य कोई दूसरी ऑफर हो और दोस्तों किसी में से एक तकनीक निकल कर आती है एफिलिएट मार्केटिंग जिसकी जानकारी आज मैं इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताने वाला हूं
       दोस्तों आसान शब्दों में कहा जाए तो एफिलिएट मार्केटिंग एक रेफरल प्रोग्राम है जिसके द्वारा जो भी किसी कंपनी के एथलीट प्रोग्राम से जुड़े हैं वह व्यक्ति उस कंपनी के प्रोडक्ट को रेफरल करके भेजता है तो उस व्यक्ति को उस प्रोडक्ट की की बिक्री पर कमीशन मिलता है बस यही एफिलिएट मार्केटिंग का फंडा है अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो मैं आपको उदाहरण के तौर पर समझा लूंगा तो देखिए मैं हूं रोहित बेडवाल तुम्हें नहीं ज्वाइन किया है अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम तो दोस्तों अब मैं क्या करूंगा कि ऐमेज़ॉन से कोई मुझे जो भी चीज पसंद है या फिर मैं जो भी चीज यह प्रोडक्ट बेचना चाहता हूं करने किसी को उस प्रोडक्ट को सिलेक्ट करूंगा और उस प्रोडक्ट की लिंक हो मैं सोशल मीडिया हो या फिर ब्लॉक वेबसाइट हो किसी ने किसी तरह से मैं उस प्रोडक्ट की रेफरल लिंक को किया कोड को शेयर करूंगा और वह कोड शेयर होने के बाद वह लिंक शेयर होने के बाद जो कोई भी उस लिंग से अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर कोई भी प्रोडक्ट बाय करेगा तो कंपनी के द्वारा मुझे कुछ प्रतिशत कमीशन कमीशन मिलेगा यहां पर हर कोई प्रोडक्ट का अलग-अलग प्रतिशत में कमीशन दिया जाता है तो दोस्तों बस यही है एफिलिएट मार्केटिंग का फंडा ।
    दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि आजकल करीबन करीबन ई कॉमर्स कंपनी ने अपना एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है यह तत्व कई कंपनियां सिर्फ और सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग का ही इस्तेमाल कर कर अन्य कंपनियों की प्रोडक्ट सेल करती है और अपना कमीशन काम आती है  इसी तरह सही एफिलिएट मार्केटिंग आज के दौर में एक बड़ा मार्केटिंग कब से बन गया है जिसके द्वारा एक आम आदमी से एक बड़ी कंपनी भी इनकम कर रही है या फिर कर सकती है दोस्तों अब मेरे हिसाब से एफिलिएट मार्केटिंग का कंसेप्ट क्या है यह तो आपका क्लियर हो ही गया होगा।