नमस्कार दोस्तों दोस्तों आज हम बात करेंगे इस आर्टिकल में गूगल के को फाउंडर लैरी पेज के बारे में,
दोस्तों गूगल आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी और सफल कंपनियों में से एक है और गूगल का हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कितना अहम रोल है यह भी आप सब तो जानते ही हैं ,लेकिन क्या दोस्तों आप यह जानते हैं कि विश्व की इतनी बड़ी कंपनी की स्थापना यानी गूगल की स्थापना किसने की है ,तो दोस्तों आपको बता दो कि गूगल के को फाउंडर है लैरी पेज और सर्गी ब्रिन और हम आज इस आर्टिकल में बात करेंगे लैरी पेज के बारे में । तो दोस्तों जानते ही लैरी पेज के बारे में सब कुछ ।
लैरी पेज का जन्म 23 मार्च 1973 को अमेरिका के मिशिगन में हुआ लैरी पेज के पिता का नाम कार्ल विक्टर है । वहीं उनकी मां का नाम ग्लोरिया है। उनके माता-पिता दोनों भी मिशीगन की स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है । लैरी पेज की प्राथमिक शिक्षा ओकेमोस मॉडल स्कूल से हुई ,शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई East Lansing High School से की आगे उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की और यही उनकी मुलाकात गूगल के को फाउंडर सर्गी ब्रिन से हुई दोनों ने Stanford University से अपनी पीएचडी भी की और फिर आगे चलकर 1998 में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन इन दोनों ने मिलकर गूगल की स्थापना की और बस अब गूगल किस मुकाम पर है यह तो आप सब जानते ही हैं । गूगल की प्रगति का अंदाजा आप इसी से लगा लीजिए कि आप यह मेरा जो आर्टिकल पढ़ रहे हैं वह भी आप गूगल पर ही पढ़ रहे हैं, और आप जो यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देख रहे हो तो वह वीडियो भी आप गूगल पर ही देख रहे हो ,क्योंकि यूट्यूब भी गूगल का ही प्लेटफार्म है। कहने का मतलब यूट्यूब का मालिक भी गूगल ही है।
दोस्तों अगर आप कोई एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हो तब भी आप गूगल का ही प्रोडक्ट यूज कर रहे हो क्योंकि स्मार्टफोन कोई और कंपनी बनाती है लेकिन उसका एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम तो गूगल का ही है। गूगल के इन प्रोडक्ट से ही आप गूगल की सफलता का अंदाजा लगा सकते हो और दोस्तों इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ है लैरी पेज का गूगल की सफलता ही लैरी पेज की सफलता है ।
दोस्तों अगर आप कोई एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हो तब भी आप गूगल का ही प्रोडक्ट यूज कर रहे हो क्योंकि स्मार्टफोन कोई और कंपनी बनाती है लेकिन उसका एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम तो गूगल का ही है। गूगल के इन प्रोडक्ट से ही आप गूगल की सफलता का अंदाजा लगा सकते हो और दोस्तों इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ है लैरी पेज का गूगल की सफलता ही लैरी पेज की सफलता है ।
गूगल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
○Gmail का आईडिया गूगल को इंटरव्यू देते वक्त राजन सेठ ने दिया था जो कि एक भारतीय हैं।
○2013 में गूगल की वेबसाइट 5 मिनट के लिए डाउन हो गई थी उस वक्त इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 40% की कमी आ गई थी।
○ अगर गूगल के कर्मचारी की उसके काम के वक्त मौत हो जाए तो गूगल उसके जीवन साथी को उस कर्मचारी के 10 साल तक उसके आधे वेतन का भुगतान करता है।
○गूगल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 90 % मार्केट शेयर के साथ दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।
○ अमेरिका की फॉर्च्यून मैगजीन ने गूगल को लगातार चार साल सर्वश्रेष्ठ कंपनी नामित किया है।
○ याहू की सीईओ गूगल की पहली महिला कर्मचारी थी ।
○ गूगल पर हर सेकंड 60000 सर्च किए जाते हैं ।
○2013 में गूगल की वेबसाइट 5 मिनट के लिए डाउन हो गई थी उस वक्त इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 40% की कमी आ गई थी।
○ अगर गूगल के कर्मचारी की उसके काम के वक्त मौत हो जाए तो गूगल उसके जीवन साथी को उस कर्मचारी के 10 साल तक उसके आधे वेतन का भुगतान करता है।
○गूगल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 90 % मार्केट शेयर के साथ दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।
○ अमेरिका की फॉर्च्यून मैगजीन ने गूगल को लगातार चार साल सर्वश्रेष्ठ कंपनी नामित किया है।
○ याहू की सीईओ गूगल की पहली महिला कर्मचारी थी ।
○ गूगल पर हर सेकंड 60000 सर्च किए जाते हैं ।
○गूगल का पेमेंट सिस्टम गूगल पे भारत का सबसे बड़ा यूपीआई पेमेंट सिस्टम है ।
○गूगल विश्व की सबसे बड़ी वेबसाइट और दो नंबर पर ही है youtube.com
आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
○गूगल विश्व की सबसे बड़ी वेबसाइट और दो नंबर पर ही है youtube.com
आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।


0 टिप्पणियाँ