दोस्तों आज मैंने आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहा हु , जो देश कभी विश्व के गरीब देशों में गिना जाता था , जबकि अब वहीं देश दुनिया का सबसे अमीर देश हैं । जी हाँ ठिक सुना आपने मैं आपको जिस देश के बारे में बता रहा हु उस देश का नाम हैं , कतार जोकी 50 के दशक में बहुत ही गरीब देश था , और अब विश्व का सबसे अमीर देश हैं ।
कतार एशिया महाद्वीप में ही बसा हुआ हैं। कतार सौदी अरेबिया के उत्तर में बसा हुआ बेहद छोटा देश हैं । कतार को सिर्फ सौदी अरेबिया की ही जमीन की सिमा लगी हुई हैं, बाकी तरब से समुद्र से कतार घिरा हुआ हैं । कतार की राजधानी दोहा शहर हैं , जो विश्व का एक महत्वपूर्ण शहर बन चुका हैं । कतार की कुल जनसंख्या 20 लाख हैं । आपको जानकर आश्चर्य होगा की कतार में 10 लाख भारतीय रहते हैं ।
कतार देश को मछली और मोतीयों के व्यापार के लिए जाना जाता था , लेकिन एक वक्त ऐसा आया की यहाँ मछली और मोती दोनों के बिजनेस में भारी गिरावट आ गयी, जिसके कारण यहाँ गरीबी और भुखमरी फैल गई , जबकि आज के दौर में कतार ने विश्व की GDP(जिस देश कि GDP जितनी ज्यादा उतना वह देश अमीर और GDP जितनी कमी उतना वह देश गरीब होता हैं ।) रैंकिंग में पहला स्थान काबिज किया हुआ हैं ।
कतार एक अंग्रेजी उपनिवेश रहा हुआ हैं । आज कतार दुनिया का सबसे अमीर देश हैं, पर आपको जानकर आश्चर्य होगा की कतार में पहला स्कूल,अस्पताल और पावरप्लांट 1950 में खुला था । आज के दौर में कतार पर्यटन के लिहाज से भी एक महत्वपूर्ण देश हैं।
कतार की प्रगति का मूल कारण वहां के तेल भंडार हैं , लेकिन फिर भी उनका नियोजन महत्वपूर्ण मानना ही पड़ेगा । कतार में बिजली, पानी, अस्पताल, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएँ
वहाँ के लोगों के लिए सरकार की तरफ से बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं । टैक्स के लिहाज से भी कतार टैक्स हेवन राष्ट्र हैं । यहाँ के मूल उद्योग पेट्रोलियम और बैंकिंग सेक्टर हैं ।
कतार बेहद छोटा होने के बावजूद भी आप कतार की प्रगति का अंदाजा इस बात से लगा सकते हों की 2022 का फिफा वर्ल्ड कप कतार में होने वाला हैं । फिफा वर्ल्ड कप का होस्ट होना कोई मामुली बात नहीं होती, इसके लिए बहुत बड़ी मात्रा में खर्च आता हैं ।

0 टिप्पणियाँ