1) माॅरीशस हिंदी महासागर मे स्थित एक द्वीपीय देश हैं।
2) माॅरीशस कीं राजधानी पोर्ट लुईस हैं ।
3) माॅरीशस एक अंग्रेजी उपनिवेश रहा हैं ।
4) माॅरीशस की कुल जनसंख्या साडे बारा लाख हैं । इसमें आठ लाख आबादी भारतीय मुल कीं हैं ।
5) इसका मुख्य कारण यह हैं की जब माॅरीशस में अंग्रेजी शासन था तब ही भारत में भी अंग्रेजी शासन था । उस वक्त अंग्रेजो ने भारतीय मजदूरों को यहाँ गन्ने के खेतों मे काम करने के लिए अॅग्रीमेंट पर ले गया था , मगर बहोत से मजदूर वहाँ ही बस गये ।
6) माॅरीशस में लगभग 1700 से 1810 तक यहाँ फ्रेंच शासन था ।
7) 1810 में अंग्रेजोने यहाँ कब्जा जमा लिया ।
माॅरीशस को अंग्रेजो ने 10 मार्च 1968 को आजादी दी।
8) यहाँ की मुख्य भाषाएँ हिंदी , भोजपुरी , अंग्रेजी , फ्रेंच,क्रियोल हैं ।
9) माॅरीशस की अर्थव्यवस्था गन्ने की खेती और पर्यटन पर स्थित हैं ।
10) माॅरीशस का चलन भी रूपया हैं , लेकिन ये भारतीय रूपये से अलग हैं ।
11) यहाँ पर स्थित विभिन्न किस्मों के विविध पौधे , वन और सुंदर प्राकृतिक समुद्र किनारे पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। यहाँ चप्पे-चप्पे पर भारतीय संस्कृती की आपको याद आयेगी, क्योंकि यहाँ के सबसे ज्यादा निवासी हिन्दू ही हैं ।
12) यहाँ पर स्थित महेश्वरनाथ नामक भगवान महादेव का मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं ।
13) माॅरीशस एक हिन्दू मुल्क हैं
यहाँ की आबादी धर्म के अनुसार :
हिन्दू 52 %
ईसाई 30 %
मुस्लिम 16 %


0 टिप्पणियाँ