फिजी प्रशांत महासागर में स्थित एक टापू (द्वीपीय) देश है।यह न्यु झीलैंड से करीब 2000 किमी उत्तर-पुर्व में स्थित हैं । फिजी का कुल क्षेत्र 18000 चौ.किमी है।फिजी कि राजधानी सुवा शहर है, जो फिजी के दक्षिणी तट पर स्थित हैं ।फिजी प्रशांत महासागर के याने ओशेनियन राष्ट्रों में सबसे उन्नत राष्ट्र हैं ,और यह देश विश्व कि 148 क्रमांक कि अर्थव्यवस्था है।
          फिजी 1970 तक एक अंग्रेजी उपनिवेश था । 10 अक्टूबर 1970 को दशहरे के दिन फिजी को अंग्रेजो से आजादी मिली थी। अब फिजी एक विकसित देश है। फिजी कि  करेंसी फिजीयन डाॅलर कहलाती हैं , जो रिजर्व बैंक ऑफ फिजी के नियंत्रण में है । फिजी कि सबसे बड़ी इमारत भी रिजर्व बैंक ऑफ फिजी कि ही हैं , जो 14 मंजिल कि हैं । खेती फिजी का मुख्य व्यवसाय हैं , यहाँ मुख्यतःगन्ने का उत्पादन होता है , और साथ हि पर्यटन भी यहाँ का मुख्य व्यवसाय हैं ।
         आपको जानकर आश्चर्य होगा कि   फिजी देश कि कुल आबादी करीबन 1000000 हैं, उसमें 400000 लोग भारतीय मुल के हैं । याने कुल आबादी के 40% लोग फिजी में भारतीय मुल के हैं ।
          इसका मुख्य कारण यह हैं , कि जब भारत में अंग्रेजो का शासन था , तब हि फिजी में भी अंग्रेजी शासन था उस वक्त भी फिजी में गन्ने कि खेती हि बड़े पैमाने पर अंग्रेजो द्वारा कि जाती थी । पर फिजी के मुख्य लोग खेती में ज्यादा रूची नहीं लेते थे । उनका मुख्य व्यवसाय मच्छीया पकडना था । तब अंग्रेजो ने देखा कि भारतीय लोग बहुत हि मेहनती हैं । तो उन्होंने  (अंग्रेज) भारतीय लोगों को  धोखाधड़ी से याने नजदीक के हि टापू पर जाना हैं ,  थोड़े हि दिन के लिए जाना हैं , ऐसे चंगुल देकर भारतीय मजदूरों को अंग्रेज जहाजों से फिजी ले  गये  थे । बाद में दोनों हि देशों में अंग्रेजी शासन खत्म होने पहले और बाद में भी बहुत से भारतीय मजदूर भारत लौट गये , लेकिन जो मजदूर फिजी में हि रह गये वो हि वहाँ रहने वाले आज के भारतीय -फिजीयन लोग है।
              यहाँ रहने वाले भारतीय लोगों का मुख्य धर्म भी हिन्दू  हि हैं । साथ हि कुछ मुसलमान भी हैं , और  अंग्रेजो द्वारा धर्म प्रवर्तीत किये गये कुछ ईसाई भी हैं ।
           जनसंख्या के हिसाब से फिजी के पास  आर्मी तो हैं लेकिन फिजी की सुरक्षा का ध्यान ऑस्ट्रेलिया रखता है , क्योंकि इस नन्हे मुन्ने देश पर भी चीन की सदैव निगाह रहती हैं ।
          फिजी के भारतीय लोग अपने आप को सदा भारत भूमि से जुड़ा मानते हैं । फिजी  एक प्रकार से छोटा भारत हि रहा हैं  , क्योंकि फिजी में सभी भारतीय सण-उत्सव होते हैं , यहाँ तक कि दिवाली और अन्य बड़े हिन्दू  (भारतीय ) सण-उत्सव  के लिए सार्वजनिक छुट्टियां भी रहती हैं ।
            पर्यटन के लिहाज से भी फिजी एक महत्वपूर्ण देश है। यहा के सुंदर वन , खूबसुरत प्राकृतिक समुद्र किनारों से पर्यटकों के मन मोह जाता हैं ।
 आपको बता दु कि भारत और फिजी का कुल अंतर 12000 किमी हैं ।